Rohit Sharma Profile -Biography in Hindi रोहित शर्मा प्रोफाइल-जीवनी हिंदी में

Rohit Sharma Biography in Hindi

Rohit Sharma Profile -Biography in Hindi रोहित शर्मा प्रोफाइल-जीवनी हिंदी में

साल 2010, इंडिया ने साउथ अफ्रीका को इंडिया में हराया और साल के आखिर में साउथ अफ्रीका ने इंडिया को साउथ अफ्रीका में हराया पांच मैच के ODI सीरीज में रोहित का स्कोर था
11, 9, 22, 1, 5 ।
वर्ल्ड कप 2011 के लिए टीम सेलेक्ट होना था रोहित को टीम में जगह नहीं मिली ।
सक्सेस तो सबको दिखती है

लेकिन उसकी मेहनत और स्ट्रगल बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन किसे पता था कि यही प्लेयर वर्ल्ड कप tournament में सबसे ज्यादा सतक मारने वाला प्लेयर बन जाएगा।

रोहित गुरुनाथ सर्मा का जन्म महाराष्ट्र के बनसोर गांव में 30 अप्रैल 1987 को हुआ पिता गुरुनाथ शर्मा ट्रांसपोर्ट फॉर्म में एक केयर टेकर थे और मा पूर्णिमां शर्मा एक हाउस वाइफ हैं।
जैसा कि इंडिया में हर बच्चा क्रिकेट खेलता है वैसे ही रोहित भी बच्चपन में खूब क्रिकेट खेलते थे पिता के कम इंकम की वज़े से रोहित को बोरीवली में अपने दादा दादी के साथ रहना पड़ा।

रोहित स्कूल के बाद मैदान में क्रिकेट खेलते थे लोग उनके बैटिंग बॉलिंग की खूब तारीफ करते थे उनके अंकल ने रोहित का क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन कराने का सोचा
अंकल ने अपने दोस्तों के साथ 50-50 रुपए मिला के रोहित का साल 1999 में एक छोटे से क्रिकेट अकेडमी में एडमिशन करवा दिया रोहित को प्रैक्टिस के लिए सुबह जल्दी उठना पडता था।

वो पहले एक आफ स्पिनर थे लेकिन कोच दिनेश लाड उन्होंने रोहित को कॉंपेटिटिव क्रिकेट खेलने के लिए स्कूल चेंज करने को कहा
कहा तुम स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन ले लो वहाँ अच्छी ट्रेनिंग फैसिलिटीज है और अपपॉर्चुनिटीज भी बहुत मिलेगी
लेकिन रोहित ने कहा ये तो बहुत महंगी स्कूल है हम अफ़ॉर्ड नहीं कर पाएंगे तब दिनेश लाड ने अपनी समझदारी का इस्तमाल करके रोहित को स्कॉलर्शिप दिलाया

जिससे अगले चार साल तक वो बिना किसी फीस के स्कूल में किरकेट खेलने लगे और वो अच्छा परफॉर्म भी कर रहे थे उनके स्ट्रॉंग पॉइंट को एनलाइज करके कोज दिनेश लाड ने उन्हें बैटिंग पे ज्यादा फोकस करने को कहा
उन्होंने नमबर 8 से प्रमोड करके रोहित को इनिंग्स ओपन करने को कहा हैरिस और गिल्ज शील्ड की स्कूल क्रिकेट टूनामेंट में उन्होंने पहली बार ओपनिंग करते हुए सेंचूरी जड़ दिया

साल 2005 में देवधर ट्रॉफी में उन्होंने वेस्ट जोन के तरफ से लिस्ट एक किरकेट में डेब्यू किया
पुजारा और रविंद्र जड़ेजा ने भी उसी मैच में अपना डेब्यू किया नौर्थ जोन के अगेंश उदैपूर में 142 रन की नौट आट पारी खेल कर रोहित शर्मा चर्चा के विशय बन चुके थे

If you want to read about mobile then click this
अपने अच्छे पर्फॉर्मेंसेस की वज़े से 2006 अंडर 19 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का सेलेक्शन हुआ जिसमें रविंद्र जड़ेजा, पुजारा, इशान शर्मा, पियूष चावला जैसे प्लेयर्स भी मौजूद थे
इस पूरे टुर्नामेंट में रोहित ने बहुत रन बनाए, कई फिफ्टीज मारे जुलाई 2006 में रोहित ने इंडिया एक के तरफ से अपना फ़स्ट क्लास डेब्यू किया डार्विन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच था

मैच में रोहित का स्कोर था 57 और 22 और इंडिया वो मैच 3 विकेट से जीत गया
अक्टूबर नवंबर 2006 में होने वाले आईसीसी चेंपियस ट्रोफि के प्रोबेबल 30 में स्कॉर्ड में रोहित शर्मा का नाम था लेकिन वो फाइनल 15 में अपनी जगह नहीं बना सके
अब जिसका हर क्रिकेट स्पारेंट को इंतजार रहता है इंडियन सीनियर टीम में खेलने का ताइस जून 2007 को रोहित ने आईलेंड के खिलाफ अपना ओडियाई डेब्यू किया वो मैच इंडिया नौ विकेट से जीत गई
उस मैच में रोहित की बैटिंग ही नहीं आई क्योंकि विराट कोहली और सुरेश रैना भी उसी जगह के लिए कॉंपेटिशन में थे

उसके बाद रोहित को ओडियाई टीम में जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करनी पड़ी
लेकिन कहते हैं ना जो डिजर्विंग होता है वो अपनी जगह खुदी बना लेता है 18 नवंबर 2007 को जयपुर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना मेड़न ओडियाई हाफ सेंचुरी मारा
और रंजी मैच के ट्रिपल सेंचुरी के मदद से नैशनल ओडियाई टीम में अपनी वापसी कर ली 28 में 2010 को अपना मेड़न 100 अगेंश्ट जिम्बावे और अगले ही मैच में श्रीलंका के खेलाफ एक और सेंचुरी।

वर्ल्ड कब 2011 नज़दीक थी दिसंबर 2010 में इंडिया का साउथ अफ्रीका टूर था लेकिन उस टूर्नामेंट में रोहित के बल्ले से रन ही नहीं निकले
जिसकी वज़े से वर्ल्ड कब 2011 की इंडियन टीम के स्कॉड में रोहित शर्मा का नाम नहीं था
रोहित बहुत डिसपॉइंटेड थे

वर्ल्ड कप के तुरंद बाद जून 2011 को रोहित को वैस्ट इंडीज टूर के लिए कॉल आया टूर्णामेंट में रोहित का अच्छा परफॉर्मेंस था तीसरे ओडियाई में जब इंडिया के 6 विकेट सिर्फ 92 रन पर गिर गई थे
तब रोहित ने 86 रनों की मैच विनिंग पारी खेली ।

2012 में रोहित का बहुत ही बुरा फॉर्म था लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित पर भरोसा दिखाया और उनको रिटेन किया
फिर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बाद अब टीम को एक सॉल्ड ओपनर की जरूत थी तो जैसे बच्चपन में रोहित के कोच दिनेस लाड ने उन्हें नमबर 8 से ओपनिंग करवाया
वैसे ही 2013 में धोनी ने रोहित से ओपन करने को कहा फिर वहाँ से रोहित ने पीछे पलट कर नहीं देखा धवन और रोहित की ओपनिंग पार्टनशिप पूरे टूनामेंट में बेस्ट थी

जिसके बदालत इंडिया ने होस्ट इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही हरा के उस साल की विनर वनी ODI में सबसे ज्यादा दोहरा शतक रोहित शर्मा के नाम है

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के 7 साल बाद इंडियन टेस्ट टीम में रोहित का डेब्यू हुआ सचिन तेंदुलकर के फेएरवेल वाले सीरीज में वेस्ट इंडियस के खिलाफ रोहित सर्मा का टेस्ट डेब्यू हुआ
और डेब्यू पर ही उन्होंने 177 रंज जड़ दिये रोहित शर्मा के बारे में बात हो और IPL का जिकर ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता

2008 में IPL के फर्स्ट एडिशन में रोहित को डकन चार्जर ने 4 करोड 80 लाग में खरीदा था
6 में 2009 को साथ अफरीका में खेले जा रहे IPL में रोहित ने मुंबई इंडियस के खिलाफ खेलते हुए बॉलिंग में एक हैट्टिक झटका।
2011 में मुंबई इंडियस ने रोहित को 13 करोड में खरीद लिया
2012 में रोहित शर्मा ने नाइट अडर्स के खिलाफ पहला IPL 100 मारा और 2013 IPL में अपनी कैप्टिन्सी में मुंबई इंडियस को पहला IPL टाइटल जितवाया और उसके बाद 4 और बार
जिसके साथ वो IPL के मोस्ट सक्सेसफुल कैप्टिन बन चुके है 2011 वर्ल्ड कप टीम में रोहित के लिए जगर नहीं थी वहीं 2015 वर्ल्ड कप के 8 मैचों में रोहित ने 330 रन्स बनाए

World’s best full shot batsman Rohit Sharma वर्ल्ड के सबसे बेस्ट फुल शॉट मारने वाले बैट्समैन रोहित शर्मा

जिसमें बंगलादेश के खिलाफ कॉर्टर फाइनल में जबरदस 137 रन्स की मैच विनिंग पाई खेली 2019 के 13 ODIs में सिर्फ एक शतक रोहित के नाम थी
लेकिन 2019 वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 680 रन्स जिसमें 5 शतक सामिल थे Most 100 in a Single Edition of World Cup
ये बताता है कि कितना टेलेंट इस खिलाडी के अंदर है वो 2019 के ICC ODI Player of the Year भी थे अगर रोहित की डिटेल स्टोरी के बारे में बात करने बैठे
तो एक किताब लिखनी पड़ जाएगी इसलिए नवमर 2020 में रिलीज हुए रोहित की स्टोरी पे बेस्ट बुक हिटमैन में हर महीने एक पन्ने एड करनी के जरुवत पड़ती होगी

बॉलिंग, बैटिंग, कैप्टनसी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में रोहित अववल है इसलिए 2021 T20 वर्ल्ड कप से बाहिर होने के बाद रोहित शर्मा को T20 टीम का कैप्टिन बना दिया गया है

तो ये थी कहानी एक ऐसे खिलाड़ी की जिसके क्रिकेट अकेडमी में एडमिशन लेने के लिए उनके अंकल को अपने दोस्तों से उधार लेना पड़ा आज उसी लड़के ने पूरे इंडियन्स के दिलों में अपनी जगह बनाई
और दिल में उनका एड्रेस है

जर्सी नंबर 45 तो हम लोग प्रे करते हैं कि रोहित योही बॉल्स को हिट करते रहे और इंडिया को आने वाले सालों में आईसीसी ट्रॉफी जिताए

Leave a comment